बिशुनपुर (गुमला)। कुंभ स्नान (Mahakumbh 2025) के लिए जा रहे शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को बीच रास्ते में ही जान से मार दिया। पहले प्रेमिका का गला घोंटा और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात के बाद शख्स ने कुंभ में जाकर स्नान किया और अपने घर लौट आया। उसे लग रहा था कि कुंभ में स्नान के बाद उसके कुकृत्य धूल जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
बाइक से जा रहे थे महाकुंभ
दरअसल, पांच फरवरी 2025 को जिले का घाघरा निवासी सोनू कुमार अपनी प्रेमिका अनुरिका कुमारी को बाइक से महाकुंभ लेकर जा रहा था। डेहरी में युवती को वॉशरूम जाना था, तब प्रेमी ने सुनसान इलाके में बाइक को खड़ा किया और प्रेमिका को सड़क के किनारे झाड़ी की ओर ले गया। इसके बाद प्रेमिका के दुपट्टे से उसका गला घोंटा और चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद वह महाकुंभ पहुंचा और स्नान कर घर वापस आ गया।
दरअसल, पांच फरवरी 2025 को जिले का घाघरा निवासी सोनू कुमार अपनी प्रेमिका अनुरिका कुमारी को बाइक से महाकुंभ लेकर जा रहा था। डेहरी में युवती को वॉशरूम जाना था, तब प्रेमी ने सुनसान इलाके में बाइक को खड़ा किया और प्रेमिका को सड़क के किनारे झाड़ी की ओर ले गया। इसके बाद प्रेमिका के दुपट्टे से उसका गला घोंटा और चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद वह महाकुंभ पहुंचा और स्नान कर घर वापस आ गया।
पुलिस स्टेशन पहुंची अनुरिका की मां
इधर, बेटी के नहीं लौटने पर अनुरिका की मां ने बिशुनपुर थाना को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अनुरिका सोनू के साथ कुंभ गई है, लेकिन अब तक लौटी नहीं है। मामला पुलिस तक पहुंचते ही सोनू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, जहां पूछताछ में उसका झूठ पकड़ में आने लगा।
इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू किया तो आरोपित सोनू ने सारी बातें उगल डाली। सूचना के बाद बिहार की पुलिस बिशुनपुर पहुंची और आरोपित को अपने साथ ले गई। वहीं, मृतका के परिजन शव को लाने डेहरी के लिए रवाना हो गए हैं।
बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुरिका और सोनू कुमार का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनुरिका शादी के लिए सोनू पर दबाव बना रही थी। सोनू शादी नहीं करना चाह रहा था। युवती गुमला महिला थाना एवं बिशुनपुर थाना में भी लिखित रूप से जानकारी दे चुकी थी।
पार्सल देने के दौरान हुआ था प्रेम
प्रेमिका की गला दबाकर व चाकू से वार कर हत्या करने के बाद प्रेमी युवक सोनू कुमार ने बताया कि वह कोरियर ब्वॉय के रूप में काम करता है। वर्ष 2023 अप्रैल महीने में अनुरिका का ऑनलाइन पार्सल पहुंचाने गया था। जिसको देने के लिए वह बनालात गया और एक दूसरे से मुलाकात हो गई।इसके बाद से फोन पर भी बात होने लगी थी। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना था और युवती शादी करना चाहती थी।