गाजियाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां दूल्हे ने पहले दुल्हन के साथ सुहागरात मनाई फिर अपने दोस्तों को बुलाकर अपनी ही बुआ के साथ गैंगरेप किया।इतना ही नहीं, बुआ के साथ की गई दरिंदगी का पूरा वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा.
दूल्हे की बुआ की उम्र मात्र 14 साल है. डरी-सहमी बुआ कई दिनों तक चुप रही. वो डिप्रेशन में चली गई थी. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने किशोरी से पूछा. तब वो टूट गई और दूल्हे की सारी करतूत परिवार को बताई. सच जानकर नई नवेली दुल्हन समेत परिजनों के भी होश उड़ गए.
घटना गाजियाबाद जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र की है. गाजियाबाद पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि बीते दिनों उसकी रिश्तेदारी में एक युवक का निकाह था. जहां वह अपनी बेटी के साथ गया था. निकाह संपन्न होने के दूसरे दिन यानी सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन का वलीमा होना था. इसलिए वह परिवार समेत वहीं रुक गए. पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी दूल्हा सुहागरात के बाद वलीमे वाले दिन उसकी 14 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया.
होटल देख उसकी बेटी ने अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी दूल्हा उसे जबरन खींचकर अंदर एक कमरे में ले गया. इसके बाद आरोपी दूल्हे ने फोन करके अपने दो दोस्तों को भी होटल में बुला लिया. फिर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप किया.
गुमसुम रहने लगी थी पीड़िता
रिश्तेदारी से लौटने के कई दिन बाद तक जब बेटी चुप-चुप रहती थी तो घरवालों ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके बाद 14 साल की किशोरी ने दूल्हे की सारी करतूत परिजनों को बता दी. वलीमे वाले दिन दूल्हे के ऐसी हरकत करने की बात सुनकर किशोरी के परिजनों के होश उड़ गए. उधर, सुहागरात के दूसरे ही दिन दूल्हे के बुआ से गैंगरेप करने की घटना के बारे में जानकर दुल्हन के भी होश उड़े हुए हैं.
पहले बयानों से मुकरा परिवार
घटना 15 मई की है. पीड़िता की बात सुनकर उसके माता-पिता गाजियाबाद नगर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने 17 मई को गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि शिकायत देने के बाद पीड़ित परिवार बयानों से मुकर गया. हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है.

