सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते देखे होंगे। इन वीडियो में कभी ऐसी चीज आ जाती हैं जो बहुत कुछ सोचने समझने का मजबूर कर देती है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया हैं उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां महिला टीचर और प्रिंसिपल प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थित एक ओयो होटल में पकड़े गए हैं। महिला टीचर शादीशुदा है। सोशल मीडिया पर वायरल इनके वीडियो ने हंगामा मचा दिया है।
क्या हैं मामला
एक शादीशुदा महिला टीचर अपने स्कूल के प्रिंसिपल के साथ ओयो में रंगे हाथ पकड़ी गई है। यह मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है, महिला टीचर और प्रिंसिपल प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थित एक ओयो होटल में पकड़े गए हैं। अमेठी के भेटुआ क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल मे कार्यरत प्रिंसिपल और महिला टीचर ड्यूटी छोड़ ओयो होटल रवाना हो गए थे, पति को पत्नी पर पहले से ही शक था और एक दिन वह इनके पीछे-पीछे गया, पति ने जब अपनी पत्नी को प्रिंसिपल के साथ देखा तो वह आग बबूला हो गया और पत्नी को बाल पकड़कर सड़क पर लाया और उसकी जमकर पिटाई की।
A video from #Lalganj, #Pratapgarh, has set social media on fire. It allegedly shows a female instructor from a #Bhetua-area school in #Amethi sitting in a car with the school’s principal, even though both were absent from duty.
Rumours quickly spread that they had met outside… pic.twitter.com/a49odUJ9RG
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 11, 2025
पति ने पत्नी और प्रिंसिपल को रंगे हाथ ओयो होटल में पकड़ा था, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन पति ने पत्नी को पीटना बंद नहीं किया, ऐसे में लोगों ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस घटना के दौरान लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने से पहले पति, पत्नी और प्रिंसिपल सभी मौके से चलते बने। इधर पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

