सातारा, महाराष्ट्र: साइबर अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके है. नागरिकों के साथ उनको डर दिखाकर फ्रॉड किया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना अब सातारा जिले के कराड में हुई है. एक महिला डॉक्टर के साथ फ्रॉड करके 16 लाख रूपए ऐंठ लिए. पीड़िता प्रणोती जड़गे कराड की रहनेवाली है. वो पेशे से डॉक्टर है. उनका यहां पर क्लिनिक भी है.
जानकारी के मुताबिक़ उन्हें एक फ़ोन आया,’ फ़ोन पर उन्हें एक शख्स ने कहा की ,’ हेलो मैं कस्टम डिपार्टमेंट से बोल रहा हूं. आपका एक पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. जिसमें आपके नाम का पासपोर्ट, ड्रग्स और एटीएम कार्ड मिला है. महिला डॉक्टर को अज्ञात नंबर से फ़ोन आया था. इस बहरूपिये ने खुद को कस्टमर ऑफिसर बताते हुए सुमित मिश्रा नाम बताया. उसने कहा की दिल्ली से मलेशिया के लिए पार्सल एयरपोर्ट पर रोका गया है. इस पार्सल में आपके नाम के 16 पासपोर्ट, 140 ग्राम ड्रग्स और 58 एटीएम कार्ड मिले है. आपकी सभी डिटेल्स इस पार्सल में है, ऐसा पीड़ित महिला डॉक्टर को बताया गया.
इसके बाद इस फेक अधिकारी ने पीड़िता को बताया की आपके नाम से मामला दर्ज किया गया है. पुलिस स्टेशन के अधिकारी से बात करें. इसके बाद उनको वसंतकुंज पुलिस स्टेशन के सुनील कुमार के साथ कनेक्ट किया. इसके बाद सुनील कुमार ने पीड़िता डॉक्टर को मामला दर्ज होने का डर दिखाया.
महिला डॉक्टर को दिखाया डर
इसके साथ ही उसने डॉक्टर को बताया की कोर्ट ने आपके सभी बैंक अकाउंट फ्रिज करने के आदेश दिए है. इसके साथ ही दिल्ली के कोर्ट के ऑर्डर की एक कॉपी भी डॉक्टर के वॉट्सऐप पर भेजी. इसके बाद पीड़िता डॉक्टर काफी घबरा गई. फेक अधिकारी ने वीडियो कॉल करके कहा की अगर आपको इससे निर्दोष बरी होना है तो आपके बैंक अकाउंट में जितनी रकम है, उतनी रकम रिज़र्व बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दे.
पीड़िता के अकाउंट से ट्रांसफर करवाएं 16 लाख रूपए
पीड़िता डॉक्टर ने बैंक अकाउंट से 16 लाख 25 हजार 100 रूपए इनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इस फेक ऑफिसर ने बताया की ,’ रिज़र्व बैंक से जांच होने के बाद ये रकम आपके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी. इसके बाद दोनों सुनील कुमार और सुमित मिश्रा के फ़ोन लगे नहीं. इनके साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद पीड़िता डॉक्टर को पता चला की उनके साथ फ्रॉड हुआ. उन्होंने इस मामले में दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.