(Photo Credits ANI)
Samruddhi Mahamarg Accident: वर्धा के पास समृद्धि महामार्ग पर एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जहांपर प्रयागराज के महाकुंभ में जानेवाली ट्रेवल्स बस से एक ट्रक टकरा गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है तो वही कई यात्रियों को मामूली चोटें आई है.ट्रक लोहे के एंगल लादकर नागपुर से मुंबई जा रहा था.इस दौरान ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक समृद्धि हाईवे पर लगे लोहे के बैरिकेड को तोड़ता हुआ सीधे नागपुर कॉरिडोर में चला गया और इस बस से टकरा गया.
यह हादसा नागपुर कॉरिडोर इलाके में विरुल इलाके से गुजरने वाले समृद्धि हाईवे पर सुबह करीब 4.30 बजे हुआ. झारखंड के रहनेवाले ट्रक चालक लव शर्मा ट्रक में लोहे के एंगल लादकर नागपुर से मुंबई जा रहे थे. ट्रक ड्राइवर को चलते ट्रक में अचानक झपकी आ गई, ट्रक समृद्धि हाईवे पर लगे लोहे के बैरिकेड को तोड़ता हुआ सीधे नागपुर कॉरिडोर में चला गया.
महाकुंभ जानेवाले यात्रियों की बस से टकराया ट्रक
लोहे का बैरिकेड तोड़ते हुए इस ट्रक ने सीधे बस को टक्कर मारी. इस दौरान इस बस में 35 यात्री बैठे हुए थे. इस एक्सीडेंट में ट्रेवल्स चालक रफीक खान और क्लीनर रंजित विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को तुरंत समृद्धि एंबुलेंस से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस हादसे में ट्रैवल्स को भारी नुकसान हुआ. बस को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया गया, साथ ही लोहे के पाइप भी सड़क से हटाएं गए.
यात्रियों को महाकुंभ किया गया रवाना
जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे के बाद बस में बैठे कुछ यात्रियों को छोड़कर बाकी यात्रियों को महाकुंभ के लिए रवाना कर दिया गया है. इन यात्रियों के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया था. गनीमत है इस एक्सीडेंट में किसी की भी जनहानि नहीं हुई है.

