
RBSE 5th Class Result : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया है. इस बार करीब 13.30 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की है. इस साल भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47% रहा, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.29% और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.66% रहा है. इस साल 5वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 के बीच हुआ था.
ऑनलाइन रिजल्ट कैसे करे चेक?
-
- सबसे पहले rajshaladarpan.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
-
- होमपेज पर ‘5वीं कक्षा रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
-
- नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या भरनी होगी.
-
- सारी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
-
- कुछ ही सेकंड में आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
-
- उसका प्रिंट आउट निकाल लें या स्क्रीनशॉट सेव कर लें.
एसएमएस से रिजल्ट ऐसे देखें
अगर वेबसाइट धीमी चल रही हो तो छात्र एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
-
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
-
- फिर टाइप करें ‘RESULT RAJ5 <अपना रोल नंबर>’.
-
- इस मैसेज को ‘56263’ पर भेजें.
-
- कुछ ही समय में आपके मेसेज बॉक्स पर रिजल्ट आ जाएगा.
डिजिलॉकर से भी देख सकते है रिजल्ट
छात्र डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं:
-
- सबसे पहले digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
-
- लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
-
- एजुकेशन सेक्शन में जाकर ‘राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा रिजल्ट 2025’ पर क्लिक करें.
-
- अब अपनी जानकारी दर्ज करें और रिजल्ट देखें.
ग्रेडिंग सिस्टम इस बार भी लागू
राजस्थान बोर्ड की 5वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार भी ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है. इसके अनुसार, जिन छात्रों को 81 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें A ग्रेड, 61 से 80 प्रतिशत वालों को B ग्रेड, 41 से 60 प्रतिशत वालों को C ग्रेड, और 33 से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को D ग्रेड दिया गया है.
ई ग्रेड पाने वालों के लिए जरूरी सूचना
जिन छात्रों के अंक 32 प्रतिशत या उससे कम हैं, उन्हें E ग्रेड दिया गया है. ऐसे छात्रों को पुनः परीक्षा देनी होगी. यदि वह इस परीक्षा में भी उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा, लेकिन वह जिन विषयों में कमजोर रहे हैं, उन्हें पुनः पढ़ना होगा. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस प्रक्रिया में किसी भी छात्र को फेल घोषित नहीं किया जाएगा.
पिछले साल की तुलना में कैसा रहा प्रदर्शन?
पिछले वर्ष कक्षा 5वीं में 14.35 लाख छात्रों ने भाग लिया था और पास प्रतिशत 97.06% रहा था. इस साल यह पास प्रतिशत बढ़कर 97.47% हो गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है.