
Credit-(X,@press98783)
रतलाम, मध्य प्रदेश: रतलाम (Ratlam) के जिला हॉस्पिटल (Hospital) में उस समय हंगामा मच गया, जब अपने इलाज के लिए हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे शख्स ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी की और होमगार्ड के साथ मारपीट की और पुलिस कांस्टेबल की कॉलर पकड़ ली. इस दौरान शख्स ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया और एक होमगार्ड के पेट पर मुक्के भी मारें. इस दौरान वह लगातार आरोप लगाता रहा की दोनों शराब पीकर है. इस घटना के बाद हॉस्पिटल में काफी हंगामा मच गया. हालांकि इस दौरान जब एक पुलिस कांस्टेबल को शख्स ने पकड़कर खींचा तो वह सीधे नीचे गिर गया.
इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @press98783 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Video: झांसी के सिविल हॉस्पिटल में दबंगों का आतंक, MR के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वीडियो आया सामने
होमगार्ड और कांस्टेबल के साथ मारपीट
रतलाम: इलाज में देरी पर फूटा गुस्सा,युवक ने डॉक्टर से की अभद्रता और पुलिस जवानों को पीटा- रतलाम जिला अस्पताल में देर रात हंगामा, वीडियो हुआ वायरल…#Ratlam #GSTUtsavInAP #IRCTC
#MadhyaPradeshNews राहुल गांधी #2025MAMAVOTE #GauSewa #IndiaPaysOnVishwasPe #FridayFitness pic.twitter.com/1mfkKJCmo3
— DA NEWS PLUS (@press98783) October 17, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, दिलीप नगर निवासी गौरव सोलंकी अपने पिता का इलाज कराने बुधवार देर रात हॉस्पिटल पहुंचा था. इलाज में देरी देख, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीपी सिंह राठौर के साथ उसकी बहस हुई और इसके बाद गालीगलौज हुई. इसके बाद डॉक्टर ने होमगार्ड के साथ भी मारपीट की.गुस्से में आरोपी ने होमगार्ड के पेट पर मुक्के भी बरसाए.इस दौरान गौरव ने एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) की कॉलर पकड़कर उसे खींचा, जिससे कांस्टेबल जमीन पर गिर गए.
पुलिस की कार्रवाई
मारपीट का वीडियो (Video) गुरुवार को इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी और पुलिस पर हाथ उठानेवाले शख्स पर मामला दर्ज करने की जानकारी सामने आई है.