(Photo Credits Twitter)
जयपुर, 25 जुलाई : एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के अनेक हिस्सों में शुक्रवार से भारी बारिश का दौर फिर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अनेक जगह आगामी कुछ दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर अवदाब में बदल चुका है और इसके आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से तथा इसके सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.
इससे दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 26 जुलाई से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने का अनुमान है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. यह भी पढ़ें : मुद्रास्फीति, वृद्धि की संभावनाओं से तय होगी ब्याज दर में कटौती: गवर्नर मल्होत्रा
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. वहीं शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटों के दौरान राज्य में अनेक जगह बारिश हुई. सर्वाधिक 70.0 मिलीमीटर वर्षा धौलपुर में दर्ज की गई.

