
Hotstar Faces MNS Wrath: मुंबई के लोअर परेल स्थित हॉटस्टार ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर और 10 कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मराठी कमेंट्री की मांग को लेकर हुआ. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जताई. एमएनएस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा, ”हॉटस्टार पर चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में कई भाषाओं में कमेंट्री की सुविधा है, लेकिन मराठी को शामिल नहीं किया गया.”
एमएनएस का कहना है कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में मराठी कमेंट्री न होना, राज्य की संस्कृति और भाषा के खिलाफ है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मराठी कमेंट्री की मांग
‘हॉटस्टार’वर प्रसारित होणाऱ्या भारत-इंग्लंड टी-२० सामन्याचं समालोचन हरयाणवी आणि भोजपुरी भाषेतूनही केलं जात आहे, पण यात मराठी भाषा नाही. अभिजात भाषेचा दर्जा मिळूनही मराठीला ही अशी वागणूक देण्याची हिंमतच कशी होते? स्टार नेटवर्क यांना अभिजात म्हणजे काय त्याचा मनसे स्टाईल धडा द्यावाच… pic.twitter.com/tmVmtR9EiA
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) January 26, 2025
बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान हॉटस्टार के प्रतिनिधि पहुंचे और एमएनएस की मांगों पर विचार करने का लिखित आश्वासन दिया. इस पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मराठी कमेंट्री शुरू नहीं की गई, तो भविष्य में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने अमेय खोपकर और 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223, 189(1)(2), और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1)/135 के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में सभी को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया.
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर मराठी भाषा और उसकी अहमियत को चर्चा में ला दिया है. अब देखना यह है कि हॉटस्टार अपनी नीति में बदलाव करता है या नहीं.