(Photo Credits ANI)
Rain in Cuddalore: तमिलनाडु के कुड्डालोर में भारी बारिश हो रही है. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है. भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं शहर में लगातार हो रही बारिश से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों को इस दौरान परेशान ना होना पड़े प्रशासन अलर्ट पर हैं.
कुड्डालोर में भारी भारी बारिश हो रही है. वीडियो में भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश के बीच सुबह सुबह लोग ऑफिस पहुंचने में लेट ना हो जाये. लोग बारिश के बीच ही ऑफिस या अपने दूसरे अन्य काम के लिए जा रहे हैं. यह भी पढ़े: VIDEO: तमिलनाडु के थूथुकुडी और आसपास के गांवों में जमकर हुई बारिश, बेमौसम बारिश से लोग परेशान
कुड्डालोर में बारिश:
#WATCH | Cuddalore, Tamil Nadu: Heavy rain lashes several parts of the city pic.twitter.com/u1IBYGxNPS
— ANI (@ANI) December 11, 2024
कुड्डालोर में जारी बारिश के चलते मौसम भी बदल गया है. पूरे शहर में बदल छाया हुआ और बारिश के बाद ठंड भी बदलने वाली है.
चेन्नई IMD का बारिश को लेकर अलर्ट:
दरअसल चेन्नई मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को इस दौरान परेशान ना होना पड़े प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.