![Rahul Gandhi on BJP: धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए कहा; भाजपा सांसदों ने हमें संसद भवन में जाने से रोका, धमकाया: राहुल गांधी Rahul Gandhi on BJP: धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए कहा; भाजपा सांसदों ने हमें संसद भवन में जाने से रोका, धमकाया: राहुल गांधी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/11/23-155-380x214.jpg)
Credit-(Twitter-X,PTI )
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सत्तापक्ष के सदस्यों ने विपक्षी सांसदों को संसद भवन में जाने से रोका और धमकी दी. उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे.’’
राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.’’ अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. यह भी पढ़ें : UP: झांसी में न्याय मांगने थाने आए व्यक्ति को SHO ने लगातार मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड
उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है. भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण उसके सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई.