Radhika Yadav Murder Case: राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में उनकी करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी हिमांशिका सिंह ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो साझा करते हुए हिमांशिका ने कहा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त राधिका की हत्या उसके पिता ने की. उन्होंने उस पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से चार उसे लगीं. वह उसे सालों से कंट्रोल करते रहे, हमेशा उसकी आलोचना करते थे.” गुरुग्राम में राधिका की उसके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के माता-पिता उसे ‘शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने’ पर शर्मिंदा करते थे. उन्होंने कहा कि 25 वर्षीय राधिका बस अपनी शर्तों पर जीना चाहती थी, जिसके लिए उसे सज़ा दी गई. हिमांशिका ने यह भी दावा किया कि हत्या पूर्व नियोजित थी और पिता ने इसे तीन दिन पहले से योजनाबद्ध किया था. उन्होंने सांप्रदायिक एंगल की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “राधिका के घर में आज़ादी जैसा कुछ नहीं था.”
राधिका यादव की मौत पर दोस्त ने कहा, ‘शॉर्ट्स पहनने की वजह से उन्हें गोली मारी गई’
राधिका यादव के दोस्त ने कहा: ‘उसने उसकी हत्या की योजना बनाई थी’
friend-himanshika-singh-made-serious-allegations-against-tennis-player-radhika-yadavs-parents-said-she-used-to-get-taunted-for-wearing-shorts-and-talking-to-boys

