Photo- @kairav_I/X
Punjab Pastor Bajinder Singh Accused of Sexual Abuse: सोशल मीडिया पर ‘येशु येशु’ वाले वीडियो से मशहूर पंजाब के पादरी बाजिंदर सिंह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. जालंधर जिले में एक महिला ने उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि 2017 में उनके माता-पिता ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ में प्रार्थना करने जाने लगे थे. धीरे-धीरे बाजिंदर सिंह ने महिला का नंबर हासिल कर लिया और उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगे.
आरोप है कि 2022 में पादरी ने महिला को चर्च के एक विशेष कमरे में बुलाना शुरू किया और वहां उसके साथ गलत हरकतें करने लगे.
ये भी पढें: किसान नेताओं ने कहा: पंजाब के ‘नाराज’ मुख्यमंत्री बैठक से ‘चले गये’, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
पादरी बजिंदर सिंह पर यौन शोषण का आरोप
पंजाब में पादरी बजिंदर सिंह पर यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज – आरोपों से किया इनकार#Punjab #Bajindersingh #Pastor #Christian pic.twitter.com/ss5EfQl3WB
— Navpravah (@navpravahlive) March 3, 2025
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
BREAKING: Kapurthala police have registered an FIR against Self-proclaimed Christian prophet Baljinder Singh for sexual harassment, stalking, and criminal intimidation a 22-year-old woman.
There are multiple allegations by people against this “Hawas Ka Padari” #BajinderSingh pic.twitter.com/RFGMVA0TIn
— K Nayak 🚩 🇮🇳 (@kairav_I) March 2, 2025
कानूनी कार्रवाई
महिला ने यह भी कहा कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान हुआ तो इसके लिए बाजिंदर सिंह और अवतार सिंह जिम्मेदार होंगे. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने बाजिंदर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
कौन हैं बाजिंदर सिंह?
बाजिंदर सिंह का जन्म 1982 में हरियाणा के यमुनानगर में एक जाट परिवार में हुआ था. वे सोशल मीडिया पर अपने ‘चमत्कारी इलाज’ के वीडियो के कारण चर्चा में रहते हैं. 2023 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक गूंगी लड़की को ठीक करने का दावा कर रहे थे.
गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले बाजिंदर सिंह हत्या के एक मामले में जेल जा चुके हैं. जेल में रहने के दौरान उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया और फिर 2012 में अपना चर्च स्थापित किया.

