पुणे के खेड़ तहसील में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक प्रेम विवाह करने के कारण लड़की की मां और भाई ने मिलकर बेटी की पति की जमकर पिटाई और बेटी को किडनैप कर लिया. घटना खरपुडी गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक युवक से आंतरजातीय विवाह कर लिया था. इस शादी से नाराज़ उसके घरवालों को समाज में बेइज्जती महसूस हुई, जिससे उन्होंने बदला लेने की ठानी.बेटी और उसके पति को उनके ही गांव में बीच चौराहे पर घेरकर पहले जमकर पीटा गया. इसके बाद जबरदस्ती बेटी को वहां से खींचकर ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
बेटी के पति के साथ मारपीट
#WATCH | Husband’s Leg Broken, Wife Dragged Away Over Intercaste Marriage In Pune’s Khed Taluka
Read: https://t.co/PNB4WxN3ax#Pune #MaharashtraNews @AnkitShukla5454 pic.twitter.com/7eVrAkb2A6
— Free Press Journal (@fpjindia) August 4, 2025
पुलिस ने 15 लोगों पर दर्ज किया मामला
इस मामले में खेड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की की मां, भाई सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया है.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

