
Dharmendra Pradhan (img: tw)
कोलकाता, 9 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति करने वाले लोगों को हराकर डबल इंजन सरकार का विकास चाहा है.
दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “देश के लोग विकास चाहते हैं. वे सच सुनना चाहते हैं. दिल्ली की जनता ने भी पीएम मोदी पर भरोसा किया और डबल इंजन सरकार का विकास चाहा. जनता ने दिल्ली में नकारात्मक राजनीति करने वाले लोगों को हराया और नकारा है. जनता धीरे-धीरे हर जगह भाजपा की सरकार लाएगी. लोग ‘डबल इंजन की सरकार’ पर भरोसा जताकर एनडीए को जिताएंगे और पीएम मोदी पर अपना भरोसा बनाए रखेंगे.” यह भी पढ़ें : Sikkim: सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने महाकुंभ में किया स्नान, सबकी शांति के लिए की प्रार्थना
संसद में गत 1 फरवरी को पेश केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने कहा, “बजट से मध्यम वर्ग, गरीब लोगों, युवाओं, महिलाओं और पूरे देश की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक भावना पैदा होनी चाहिए. इस बार केंद्रीय बजट में कई योजनाएं लाई गई हैं. बजट से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. बजट से देश में रोजगार बढ़ेगा और लोगों के खर्चे बढ़ेंगे. इन सभी मुद्दों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सकारात्मक बजट पेश किया है.”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए. कुल 70 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया. इस जीत के साथ भाजपा की दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी हुई है. वहीं, पिछले 10 साल दिल्ली की सत्ता संभालने वाली आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े चेहरों को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.