Eye | Representative Image : PxHere
Navi Mumbai Medical Negligence News: नवी मुंबई के वाशी स्थित एक प्रतिष्ठित निजी नेत्र अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बिना वैध मेडिकल लाइसेंस के दो डॉक्टरों ने मरीजों की आंखों की सर्जरी कर दी. इन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पांच मरीजों की आंखों में गंभीर संक्रमण फैल गया. इस मामले में पीड़ितों के परिजनों ने भारतीय न्याय संहिता और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम के तहत दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सर्जरी दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच
पुलिस शिकायत में बताया गया है कि यह सर्जरी दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच कराई गई थीं. आरोप है कि दोनों डॉक्टरों ने महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल से अपना लाइसेंस नवीनीकृत कराए बिना ही सर्जरी की. इस लापरवाही के चलते पांच मरीजों में संक्रमण फैल गया. यह भी पढ़े: Medical Negligence: ग्रेटर नोएडा में आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, 7 साल के बच्चे की बाईं आंख में थी परेशानी, डॉक्टर ने कर दिया दाईं का ऑपरेशन; VIDEO
जल्दबाजी में सर्जरी करने का आरोप!
मामले में वाशी पुलिस पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉक्टरों ने आंखों की सर्जरी लापरवाही और जल्दबाजी में की, जिससे कम से कम पांच मरीजों की आंखों में प्सियूडोमोनास वायरस (Pseudomonas) के कारण गंभीर संक्रमण हो गया. पीड़ितों में एक बुजुर्ग दंपती भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है.
जांच में लापरवाही की पुष्टि
पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर नागरिक सर्जन (Civil Surgeon) ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट में डॉक्टरों की लापरवाही की पुष्टि की. इसी रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दोनों डॉक्टरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125(a), 125(b) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), और धारा 3(5) (साझा मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम की धाराएं भी लागू की गई हैं.
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
मामले में दोनों डॉक्टर दोषी पाए गए हैं, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तारी की जाएगी.

