Photo- mahim_update_/instagram
Insta Account Posting Couples Private Videos: मुंबई के महिम इलाके में एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए जा रहे कुछ वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. NDTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पेज पब्लिक प्लेसेज, खासकर बीच पर मौजूद कपल्स के निजी पलों को चुपचाप रिकॉर्ड कर रहा है. फिर उन्हीं वीडियो को बिना किसी की इजाजत के रील्स के रूप में इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहा है. अब तक पेज mahim_update_ पर चार ऐसे वीडियो डाले जा चुके हैं और करीब 2000 से ज्यादा लोग इस पेज को फॉलो कर रहे हैं.
इन हरकतों के खिलाफ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आवाज उठाई है. उनका कहना है कि ये सीधे-सीधे निजता का उल्लंघन है.
मुंबई में कपल्स के पर्सनल मोमेंट्स की चोरी!
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
कई यूजर्स ने पेज को रिपोर्ट किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा, “छिपकर वीडियो बनाना और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना बेहद डरावना और बीमार मानसिकता को दर्शाता है.” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसे कई पेज हैं जो न सिर्फ कपल्स बल्कि महिलाओं के भी वीडियो बना रहे हैं. रिपोर्ट करने पर भी ये पेज नए नाम से वापस आ जाते हैं.”
बेंगलुरु में भी हो चुकी है ऐसी घटना
हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ महीने पहले बेंगलुरु की एक लड़की ने ऐसा ही एक मामला उठाया था, जहां उसका वीडियो बिना अनुमति के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. उसने बताया कि उसने रिक्वेस्ट की, रिपोर्ट की, लेकिन वीडियो नहीं हटाया गया और उसे अश्लील मैसेज मिलने लगे.
क्या हमारी निजता अब सुरक्षित है?
इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं. किसी की निजी जिंदगी को बिना उसकी जानकारी या सहमति के रिकॉर्ड करना और फिर पब्लिक में शेयर करना, न सिर्फ नैतिक रूप से गलत है बल्कि कानूनी रूप से भी अपराध की श्रेणी में आता है.
अब सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐसे कंटेंट पर नजर रख रहे हैं? क्या ऐसे अकाउंट्स को रोकने के लिए कोई प्रभावी सिस्टम मौजूद है? और सबसे जरूरी, क्या हमारी निजता अब भी सुरक्षित है?

