(Photo Credits ANI)
Mumbai High Tide Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 जुलाई 2025 को मुंबई, ठाणे और आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ-साथ समुद्र में हाई टाइड की संभावना भी जताई गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज सुबह 11:24 बजे समुद्र में 4.04 मीटर ऊंची लहरें उठने की सम्भावना हैं. इसके अलावा, आज शाम 5:34 बजे 2.16 मीटर और रात 11:09 बजे 3.43 मीटर उंची लहरें उठ सकती हैं.
10 जुलाई को भी समुद्र में हाई टाइट आने की संभावना
BMC ने यह भी बताया कि कल, 10 जुलाई को भी समुद्र में हाई टाइट आएगा. इस दौरान सुबह 5:05 बजे समुद्र में 0.78 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. यानी मुंबई में बारिश के बीच आज तो समुद्र में हाई टाइट के दौरान उंची लहरें उठने की उम्मीद तो हैं ही. कल याने गुरुवार को भी समुद्र में हाई टाइट के दौरान ऊंची लहरें उठेंगीं. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide Alert: BMC का अलर्ट, मुंबई में बारिश के बीच आज दोपहर 03:48 बजे हाई टाइड की चेतावनी, समुद्र में उठेंगी 4.28 मीटर ऊंची लहरें
BMC की नागरिकों से अपील
BMC ने नागरिकों से अपील की है कि हाई टाइड के दौरान समुद्र तट से दूर रहें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके. अक्सर देखा गया है कि हाई टाइड के समय लोग मरीन ड्राइव, जुहू बीच औरवर्ली सीफेस जैसे तटीय क्षेत्रों में मस्ती करने जाते हैं और लहरों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में BMC का नागरिकों से अनुरोध है कि वे दिशानिर्देशों का पालन करें और हाई टाइड के दौरान सावधानी बरतें

