Credit-(X,@News18lokmat)
बुलढाना, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर एक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता ने नशे की हालत में हॉस्पिटल में घुसकर जमकर हंगामा किया और जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की.बुलढाणा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण जाधव ने हॉस्पिटल में काफी हंगामा किया. ये घटना बुलढाना जिले के मेहकर शहर से सामने आई है.जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण जाधव अपने कुछ साथियों के साथ रात करीब 2:30 बजे गभाने हॉस्पिटल पहुंचे थे. वहां उनका एक रिश्तेदार इलाज करवा रहा था. डॉक्टर ने नियम के तहत बताया कि आईसीयु में एक बार में एक ही व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति है, ताकि मरीजों की शांति बनी रहे. लेकिन जाधव सभी को एक साथ भेजने की जबरदस्ती करने लगे. इसके बाद डॉक्टर की पिटाई की गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
एमएनएस नेता ने की डॉक्टर से मारपीट
मद्यधुंद मनसे जिल्हाध्यक्षाचा रुग्णालयात राडा, मध्यरात्री ICU मध्ये घुसून डॉक्टरला बेदम मारहाण pic.twitter.com/7Se0SEpdnV
— News18Lokmat (@News18lokmat) July 15, 2025
डॉक्टर को जमकर पीटा
डॉक्टर के समझाने के बावजूद जब सभी को एक साथ अंदर जाने नहीं दिया गया तो जाधव ने अपना आपा खो दिया और जूनियर डॉक्टर पर हमला बोल दिया. उन्होंने डॉक्टर को लात-घूंसों से पीटा, जिससे हॉस्पिटल का माहौल तनावपूर्ण हो गया.इस दौरान अन्य कर्मचारी भी डर के साए में आ गए.
हॉस्पिटल प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही मेहकर पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.

