उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली एक महिला ने साल 2018 में स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद उसके ससुराल वालों ने ‘दहेज के लिए उसका उत्पीड़न’ किया. लेकिन इसके कुछ दिनों बाद महिला का पति लापता हो गया. परिवार वालों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस की बहुत खोजबीन के बाद भी उसका पता लग नहीं पाया. बात आई-गई हो गई.
अब महिला का आरोप है कि उसका पति एक अन्य महिला के साथ रील बनाता नजर आया है. उसने फिर से पुलिस में शिकायत की है और आरोपी पति को खोजकर लाने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि महिला के पति की खोजबीन फिर से शुरू कर दी गई है.
पूरा मामला हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र की है. आजतक से जुड़े प्रशांत पाठक की खबर के मुताबिक, मुरारनगर गांव की रहने वाली शीलू की शादी अप्रैल, 2017 में आटामऊ गांव के जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद बबलू और उसके परिवार वालों ने दहेज को लेकर शीलू का उत्पीड़न किया. शीलू ने दावा किया कि सोने की चेन और अंगूठी की मांग की गई. और ये मांग पूरी न होने पर उसे 2017 में ही घर से निकाल दिया गया.
2017 में उत्तरप्रदेश के हरदोई में रहने वाले जितेंद्र कुमार का विवाह शीलू से हुआ. एक साल बाद जितेंद्र लापता हो गया.
उस समय पत्नी गर्भवती थी. अपने पति को बहुत ढूंढा, लेकिन पति नही मिला. पुलिस ने भी खोजबीन के बाद फ़ाइल बंद कर दी.
लेकिन सात साल बाद अचानक शीलू को अपना पति सोशल… pic.twitter.com/WziyeCACup
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) August 31, 2025
इसके बाद शीलू के घर वालों ने बबलू और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू होने के बाद बबलू अचानक लापता हो गया. बबलू के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उसकी तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. तब जितेंद्र के परिवार वालों का आरोप था कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारकर गायब कर दिया.
इसके बाद शीलू अपने मायके में ही रहने लगी. उसके मुताबिक, 7 साल बाद अब उसने अपने पति बबलू को सोशल मीडिया पर किसी अन्य महिला के साथ रील बनाते देखा. शीलू ने दावा किया कि उसकी बबलू के साथ फोन पर बातचीत हुई है. वो पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ रहता है. शीलू का दावा है कि उसके पति ने वहां दूसरी शादी कर ली है और वहीं रह रहा है.
शीलू के मुताबिक, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद उसके ससुराल वालों ने ही बबलू की गुमशुदगी की ‘साजिश रची’. उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक और शिकायत दर्ज कराई है और अपने ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बबलू की तलाशी शुरू कर दी गई है. आजतक की खबर के मुताबिक, पूर्वी हरदोई के SSP ने 2018 में दर्ज कराए गए मामले और हालिया शिकायत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पति को पकड़ लिया जाएगा. उसके गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.