
Meerut Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां एक युवती रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गई. जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ युवती ने कानों में ईयरबड्स लगाएं हुए थे. जिसके कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी.
युवती की 20 दिन बाद शादी होनेवाली थी और कुछ ही दिनों में वो दुल्हन बनने वाली थी. लेकिन इस ख़ुशी के माहौल में युवती के घर पर मातम फ़ैल गया है. मृतक युवती का नाम पारुल था. जब एक्सीडेंट हुआ तो मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस पहुंची और पहचान पत्र के आधार पर युवती के परिजनों को इसकी सुचना दी गई. बताया जा रहा है की पारुल दिल्ली से शादी की शॉपिंग करके लौट रही थी.
इस घटना के बाद परिवार के लोगों में गम का माहौल छा गया है और उनका रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.