
Photo- X/@NBirenSingh
इंफाल, 22 जनवरी : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य के मूल समुदाय को अवैध आव्रजन के प्रति ‘बहुत सतर्क’ रहने की जरूरत है. सिंह ने तामेंगलोंग जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कह कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य के हर समुदाय का ध्यान रखती है.
उन्होंने कहा, ‘‘असम और त्रिपुरा में अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अगर हम उचित तरीके से जांच नहीं करेंगे तो हम असुरक्षित हो जाएंगे. हम मूल निवासियों को बहुत सावधान रहना चाहिए. हमारी परवाह करने वाला कोई नहीं है. सीमा पर कोई बाड़ नहीं है और न ही कोई सीमा सुरक्षा है. यहां तक कि अब भी इसकी (सीमा की) उचित देखभाल नहीं की जा रही है.’’ सिंह ने कहा कि समुदायों के बीच विश्वास और सम्मान की कमी ने राज्य में अनिश्चितता पैदा कर दी है. यह भी पढ़ें : सेबी के नए दिशानिर्देशों के बाद कुछ इक्विटी शोध कंपनियां बंद कर रहीं अपना कारोबार
उन्होंने कहा, ‘‘समान विकास और आपसी सम्मान के बिना हम साथ-साथ नहीं रह सकते. घाटी में उपलब्ध हर सुविधा पहाड़ी लोगों को भी मिलनी चाहिए. केवल समान विकास और आपसी सम्मान से ही मजबूत मणिपुर और अखंड भारत का निर्माण हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सात-आठ वर्षों के शासन के दौरान, दो साल कोविड की भेंट चढ़ गए और दो साल मौजूदा संघर्ष की भेंट चढ़ गए. हमें काम करने के लिए मुश्किल से तीन साल मिले.’’