School Holiday Today
Manali Schools Closed Today: हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटक स्थल मनाली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने घाटी में और अधिक वर्षा की संभावना जताई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मनाली ने एहतियातन आज सभी शैक्षणिक संस्थानों (स्कूल व कॉलेज) को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
मनाली में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके. इस संबंध में एक गाइडलाइन रिपोर्ट (GR) भी जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह कदम क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए उठाया गया है. VIDEO: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश से तबाही, नाले में बह गईं कई गाड़ियां, वीडियो वायरल
उत्तराखंड में भी आज स्कूल रहेंगे बंद
जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश का मनाली क्षेत्र भारी बारिश से जूझ रहा है, वहीं उत्तराखंड में भी भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 30 जून (सोमवार) को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा यह चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है.

