वाशिम, 23 जुलाई : महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई. उन्होंने बताया कि ट्रक नागपुर से छत्रपति संभाजीनगर जा रहा था, जबकि निजी बस पुणे से जिले के पेडगांव ग्राम के निकट करंजा की ओर जा रही थी.
अधिकारी ने बताया कि ट्रक का एक टायर फट जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक दाहिनी ओर मुड़ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : विपक्षी नेताओं की ओर से जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं को राजनीतिक रंग देना गलत: मुख्यमंत्री फडणवीस
मंगरुलपीर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि घायलों का अकोला, वाशिम और शेलुबाजार स्थित अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

