Mankhurd shivaji Nagar Elections 2024: महाराष्ट्र के चुनाव में मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर से एसपी उम्मीदवार अबू आजमी चुनाव जीतने से सफल रहे. आजमी का मुकाबला एनसीपी नेता नवाब मलिक से था. अबू आजमी के सामने नवाब मलिक की हार हुई हैं.
हलांकि उनकी बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. सना ने फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्क ले पति फहाद अहमद को चुनाव हराया है.
मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आजमी जीते
(