कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)
Maharashtra Civic Poll 2026: महाराष्ट्र (Maharashtra) की 29 नगर निगमों (29 Municipal Corporations), जिनमें देश की सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) यानी बीएमसी (BMC) भी शामिल है, के लिए वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हो गई है. मतगणना के शुरुआती रुझानों के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग (ECI) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी ने आयोग पर नागरिकों को ‘गुमराह’ (Gaslighting) करने और ‘वोट चोरी’ को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस कथित अनियमितता को राष्ट्रीय अखंडता के लिए खतरा बताया है. यह भी पढ़ें: BMC सहित 29 नगर निगमों में वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में मुंबई, ठाणे और पुणे में बीजेपी-शिंदे गुट आगे; देखें वोटों की गिनती की लाइव अपडेट्स
‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी का तीखा प्रहार
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, ‘चुनाव आयोग द्वारा नागरिकों को गुमराह करना ही वह तरीका है जिससे हमारे लोकतंत्र में विश्वास खत्म हुआ है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वोट चोरी’ एक देशद्रोही कृत्य है.’
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले 2025 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इसी तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद आयोग ने उनसे अपने दावों के समर्थन में हलफनामा माँगा था.
विवाद की जड़: ‘मिटने वाली स्याही’ का मामला
ताजा विवाद गुरुवार को हुए मतदान के दौरान सामने आई खबरों से जुड़ा है. विपक्ष का आरोप है कि मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई गई स्याही आसानी से मिट रही थी.
- मार्कर पेन का इस्तेमाल: उद्धव और राज ठाकरे जैसे विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि पारंपरिक ‘अमिट स्याही’ की जगह ‘मार्कर पेन’ का इस्तेमाल किया गया.
- वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिनमें लोग हैंड सैनिटाइजर या एसिटोन से स्याही मिटाते दिखे.
- जांच के आदेश: राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने स्याही की गुणवत्ता और वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, फरवरी में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए फिर से पारंपरिक तरल स्याही का उपयोग करने का निर्णय लिया है.
‘वोट चोरी एक राष्ट्र-विरोधी काम है’
Election commission gaslighting citizens is how trust has collapsed in our democracy.
Vote Chori is an anti-national act. pic.twitter.com/3FZKkDPwDg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2026
बीजेपी का पलटवार: ‘हार का बहाना ढूंढ रहा विपक्ष’
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी के आरोपों को हार की पहले से तैयार की गई ‘स्क्रिप्ट’ बताया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष को ‘बहाना ब्रिगेड’ करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी गिनती खत्म होने से पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं. बीजेपी नेताओं का तर्क है कि स्याही का मुद्दा जांच का विषय हो सकता है, लेकिन मतदान के दौरान ‘फर्जी वोटिंग’ की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. यह भी पढ़ें: BMC Election Results 2026: मुंबई में नवाब मलिक को बड़ा झटका, वार्ड नंबर 165 से उनके भाई कप्तान मलिक चुनाव हारे
रुझानों में महायुति का दबदबा
शुक्रवार सुबह के शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला ‘महायुति’ गठबंधन (बीजेपी, शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी) बीएमसी और अन्य प्रमुख निकायों में बढ़त बनाए हुए है. 74,000 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक बजट वाली बीएमसी पर नियंत्रण पाना सभी राजनीतिक दलों के लिए सम्मान की लड़ाई बना हुआ है.
यह चुनाव महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA – कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार की एनसीपी) के बीच सीधा मुकाबला है, जिसे राज्य की भविष्य की राजनीति के लिए ‘लिटमस टेस्ट’ माना जा रहा है.

