मौनी अमावस्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के पवित्र दिनों में से एक है और इस वर्ष यह 29 जनवरी, 2025 को मनाया जाएगा. इस शुभ दिन पर त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में अमृत स्नान किया जाता है, जिसका भक्तों के लिए अत्यधिक महत्व है. इस दिन पवित्र त्रिवेणी संगम में डूबकी के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. इस दौरान ट्रेन में हजारों लोग यात्रा कर रहे हैं. मौनी अमावस्या स्नान से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रयागराज जाने के लिए शुरू की गईं स्पेशल ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों को ट्रेन पर चढ़ने के लिए होड़ लगाए हुए देखा जा सकता है. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी ना मचे, जिसके बाद RPF और GRP ने मोर्चा संभाला.
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए ट्रेनों में भारी भीड़:
#Varanasi : मौनी अमावस्या स्नान से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रयागराज जाने के लिए शुरू की गईं स्पेशल ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके बाद RPF और GRP ने मोर्चा संभाल, देखिए वीडियो।#Prayagraj #Mahakumbh2025 #SpecialTrains pic.twitter.com/vV0exkZq2U
— AajTak (@aajtak) January 28, 2025