Lucknow Student Suicide: लखनऊ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी सेकेंड ईयर की छात्रा अक्षिता उपाध्याय ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. अक्षिता मथुरा की रहने वाली थी. घटना सुबह 8:20 बजे हुई, जब उसकी रूममेट ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अक्षिता मृत मिली. पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था, “सॉरी मॉम डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं.” डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने इसे आत्महत्या का मामला बताया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दुख जताते हुए छात्रों से किसी भी परेशानी में मदद लेने की अपील की है. मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
बीए एलएलबी सेकेंड ईयर की छात्रा ने किया सुसाइड
ब्रेकिंग लखनऊ
एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा अक्षिता उपाध्याय ने किया सुसाइड
मथुरा की निवासी थी अक्षिता BA-LLB का कर रही थी कोर्स
विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कमरे नंबर 308 में फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल हुआ बरामद
चिनहट थाना… pic.twitter.com/GPfIe6Ptmp
— India Voice (@indiavoicenews) January 10, 2025