लेफ्टिनेंट कर्नल डी.आर. राजपूत रेजिमेंट के कंडोली फतेहगढ़ स्थित अपने आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. उनका शव उनके घर पर फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी, फतेहगढ़ के कोतवाली पुलिस प्रभारी समेत मौके पर पहुंचे. शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले पंचनामा किया गया. यह भी पढ़ें: Etawah Murder Case: इटावा में आभूषण व्यापारी ने पत्नी बच्चों को जहर दे कर मार डाला, फिर की आत्महत्या की कोशिश
लेफ्टिनेंट कर्नल कंडोली का फतेहगढ़ में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला शव:
सूचना पर सीओ सिटी कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ के साथ मौके पर पहुंची
शव को फांसी के फंदे से उतारा
पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फतेहगढ़ के राजपूत रेजीमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल के आवास का मामला @Uppolice @dgpup @DMFarrukhabadUP @KOTWALIPSFARRU @adgzonekanpur #Farrukhabad
— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) November 18, 2024
lieutenant-colonel-suicide-lieutenant-colonel-kondolis-body-found-hanging-from-a-noose-in-suspicious-condition-in-fatehgarh-see-disturbing-picture