उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में एक विवाह समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ वहां घुस आया और दूल्हा-दुल्हन घंटों अपनी अपनी कार में फंसे रहे, आखिरकार वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मैरिज हॉल में धूमधाम से शादी की रस्में हो रही थीं। लोग पकवानों के लुफ्त उठा रहे थे, फोटूबाजी चल रही थी, नाच-गाना और मजाक-मस्ती का दौर चल रहा था। इसी बीच समारोह में बिन बुलाए मेहमान के रूप में खूंखार तेंदुआ आ टपका, जिसे देखने के बाद सभी की धड़कनें बढ़ गईं। लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे और इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन अपनी जान बचाने के लिए भागे और जैसे-तैसे परिजन की मदद से कार के अंदर जाकर बैठे।
हुआ यूं कि बुद्धेश्वर इलाके में एक विवाह समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ वहां घुस आया। जान बचाने के लिए शादी को बीच में रोकना पड़ा और दूल्हा-दुल्हन घंटों अपनी अपनी कार में बैठे रहे। आखिरकार वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बुधवार रात को बुद्धेश्वर रिंग रोड इलाके में एक ‘विवाह भवन’ में हुई, जहां तेंदुआ घुस आया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए भागे।
यहां तक कि विवाह भवन में मौजूद दूल्हा-दुल्हन को भी जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागना पड़ा। बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन अधिकारी मुकद्दर अली तेंदुए के हमले में घायल हो गए, उनके हाथ में चोटें आईं। बताा जा रहा है कि तेंदुए ने राइफल भी पकड़ लिया था। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दो बजे तेंदुए का ट्रैंकुलाइज (इंजेक्शन देकर बेहोश करना) किया गया, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका। एक मेहमान ने बताया कि तेंदुए के पकड़े जाने तक दोनों पक्षों के परिवार अपने वाहनों में बैठे रहे।
इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार के कारण हुआ है, जिसके कारण जंगलों में मानव अतिक्रमण बढ़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूंढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ आने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीवन खतरे में पड़ गया है।’’
उन्होंने पूछा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था या फिर हो सकता है तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ कहकर मामला रफा-दफा कर दिया जाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, खैर इस घटना पर आपकी क्या राय है।
Crazy visuals from Lucknow, UP where a leopard gatecrashed a wedding at a marriage lawn. A team of forest dept and local police, trying to contain the situation, was caught off guard with two consecutive attacks by the leopard which snatched a rifle. pic.twitter.com/ehfuBvcC51
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 12, 2025