केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड में तैनात भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। करीब 3 महीने पहले जून में रचिता ने VRS का आवेदन किया था। वर्तमान में IPS रचिता जुयाल SP विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
रचिता जुयाल साल 2015 की IPS अधिकारी हैं, जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की इच्छा जाहिर की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके इस आवेदन को मानते हुए त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब वह कार्यमुक्त हो जाएंगी।
रचिता जुयाल के मात्र 10 साल की सेवा में ही पुलिस विभाग के अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया है। रचिता की कार्यशैली से हर कोई प्रभावित था। एसपी विजिलेंस रहते रचिता जुयाल ने अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रभावित किया था। इतना ही नहीं पुलिस के दरोगा को भी ट्रैप कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया। उन्होंने बड़े घोटालों के मामलें में जांच की है।
यूपीएससी परीक्षा में 215वीं रैंक
साल 2015 में रचिता जुयाल ने यूपीएससी परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल की। उसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया और मुकाम हासिल किया। आईपीएस रचिता जुयाल अल्मोड़ा जिले और बागेश्वर जिले की एसपी रह चुकी हैं। इससे पूर्व रचिता जुयाल एडीसी गवर्नर के पद पर तैनात थी। पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें 2020 में अपना एडीसी नियुक्त किया था।
पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके
रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं। साल 2015 में उन्होंने UPSC क्लियर किया और आईपीएस अधिकारी बन गईं। आईपीएस रचिता जुयाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। रचिता ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी लव स्टोरी के बारे में लोगों को बताया था।
यशस्वी जुयाल से शादी
आईपीएस रचिता ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी जुयाल नाम के एक शख्स से हुई। जिससे उन्हें प्यार हो गया और फिर शादी कर ली. यशस्वी जुयाल एक आर्टिस्ट और सोशल वर्कर हैं। वह फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और टीवी होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं।