Kasganj Shocker: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपने नौ बच्चों को बेसहारा छोड़कर फरार हो गई. इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक रतिराम फर्रूखाबाद जिले का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ कासगंज के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था. भट्टे पर काम के दौरान ही उसकी पत्नी की एक दूसरे मजदूर से नजदीकियां बढ़ गईं और ये रिश्ता शारीरिक संबंधों तक जा पहुंचा.
पति की हत्या कर प्रेमी संग भागी 9 बच्चों की मां
कासगंज में नौ बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गयी….
मृतक रतिराम फर्रूखाबाद का निवासी था और अपने परिवार के साथ ईट भट्टे पर मजदूरी करता था….
इसी दौरान रतिराम की पत्नी से एक दूसरे व्यक्ति से प्रेम हो गया.… pic.twitter.com/sYgb5fH3AQ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 23, 2025
पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था
17 जून को रतिराम ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद रतिराम और पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर रतिराम को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
बच्चे अनाथों जैसी जिंदगी जीने को मजबूर
कुछ ही दिनों बाद दोनों ने मिलकर रतिराम की हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला ने अपने ही नौ बच्चों को छोड़ दिया और प्रेमी संग फरार हो गई. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और मां भी उन्हें बेसहारा छोड़ गई. अब ये बच्चे अनाथों जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
आरोपी प्रेमी और महिला की तलाश जारी
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी प्रेमी और महिला की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस खौफनाक घटना ने न सिर्फ इलाके को दहला दिया, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि मोहब्बत की आड़ में रिश्तों की कैसी निर्मम हत्या हो रही है.