देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस सप्ताह दिल्ली बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. बात करें कल के मौसम की तो 18 जुलाई को देशभर में बारिश की गतिविधि जारी रहेगी. इस बीच पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से नदियां भी उफान पर हैं. पहाड़ों में कई जगह सड़कें डूट गई हैं, मैदानी इलाकों में जलभराव से समस्या बनी हुई है. आइये जानते हैं देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…
कल का मौसम दिल्ली
दिल्ली वासियों को अभी भी झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है. दिन में तेज धूप और बढ़ती उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है.
कल का मौसम उत्तर भारत
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. घाटों तक पानी पहुंच चुका है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
कल का मौसम राजस्थान
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 18 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है. बीकानेर, जोधपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
कल का मौसम केरल
केरल के कोझिकोड और कासरगोड जिलों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. कई घरों में पानी घुस चुका है और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. IMD ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
कल का मौसम उत्तराखंड
देहरादून, नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है. देहरादून में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है.
कल का मौसम बिहार
बिहार में पटना समेत लगभग 20 जिलों में गंगा और अन्य नदियां उफान पर हैं. कई घरों और दुकानों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जलस्तर बढ़ने के साथ बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है.
कल का मौसम महाराष्ट्र
मौसम विभाग ने कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

