जोधपुर, राजस्थान: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जिले से एक भयावह घटना सामने आई है. जहांपर एक इलेक्ट्रिसिटी पोल (Electricity Pole) पर मरम्मत का काम कर रहे कर्मचारी को बिजली का जोरदार झटका लग गया. इस दौरान वह काफी देर तक चिपककर रहा और इसके बाद उंचाई से नीचे गिरा. नीचे गिरने पर कर्मचारी के पेट में सरिया भी लगा. इस घटना के बाद कर्मचारी को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.ये घटना सरन नगर क्षेत्र की बताई जा रही है.करंट लगने के बाद युवक खंभे से नीचे गिर पड़ा और लोहे की रॉड उसके पेट में घुस गई.हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देख सकते है की युवक पोल पर चिपक गया है और तार में आग लग चुकी है और इसके बाद वह करीब 22 फीट की उंचाई से नीचे जमीन पर गिर जाता है. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @ErSunilGugarwal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
कर्मचारी बिजली के करंट की चपेट में आया ( विचलित करनेवाला वीडियो )
जोधपुर के सारण नगर सी रोड की घटना सेफ्टी होते हुए भी लाइटमैन करंट की चपेट में आ गया अब इसको क्या बोले लापरवाही या ओर बेहतर तरह की सेफ्टी दी जाय?
विद्युत विभाग कि लाफरवाही देखने को मिली जोधपुर में 😢 pic.twitter.com/OIp1dkhPNR
— सुनील चौधरी जोधपुर (@ErSunilGugarwal) October 9, 2025
क्या है पूरी घटना?
घायल युवक की पहचान गणेश प्रजापत के रूप में हुई है, जो नांदड़ी गांव का रहने वाला है.वह पिछले लगभग दस साल से फॉल्ट रिपेयर टीम (FRT) में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा है. गुरुवार को वह 11 केवी लाइन जोड़ने के काम में सरकारी टीम की मदद कर रहा था.बताया जा रहा है कि खंभे पर चढ़ने से पहले बिजली सप्लाई (Power Supply) बंद होने की पुष्टि की गई थी. लेकिन जैसे ही गणेश ने तार को छुआ, अचानक जोरदार इलेक्ट्रिक शॉक लगा और तारों से चिंगारियां निकलने लगीं.
22 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने पर पेट में घुसी लोहे की रॉड
घटना के दौरान साथी कर्मचारियों ने रस्सी से गणेश को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह करीब 22 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. जमीन पर गिरते ही एक लोहे की रॉड उसके पेट में घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा उसके एक हाथ और एक पैर पर जलने के निशान भी पाए गए हैं.हादसे के बाद गणेश को तुरंत हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया.डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. गणेश अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है . उसकी पत्नी, 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा अब उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
घायल कर्मी के परिवार ने इस घटना को लेकर बनार पुलिस (Police) थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग और नांदड़ी स्टाफ की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.उन्होंने कहा कि लाइन बंद करने की पूरी जांच नहीं की गई, जिसके चलते यह जानलेवा करंट हादसा हुआ.
जांच के आदेश जारी
इस घटना पर एईएन (AEN) दिनेश यादव ने बताया कि गणेश एफआरटी (FRT) टीम के तहत फीडर लाइन पर काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

