Reliance Jio (Photo Credits: Wikimedia Commons)
Jio Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर से ग्राहकों को खुश कर दिया है. TRAI के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, Jio के मोबाइल यूजर्स की संख्या 47.24 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है. ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी ने बजट-फ्रेंडली और सुविधाओं से भरे कई रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लानों में यूजर्स को न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिल रहा है, बल्कि OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Jio का 84 दिन वाला धमाकेदार प्लान (₹949 प्लान)
Jio का 84 दिन की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान ₹949 में उपलब्ध है. इसमें यूजर्स को मिलते हैं:
- हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा
- अनलिमिटेड कॉलिंग पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर
- 100 फ्री SMS हर दिन
- फ्री नेशनल रोमिंग
- Unlimited 5G डेटा, लेकिन यह सुविधा केवल 5G स्मार्टफोन और Jio 5G नेटवर्क पर ही लागू है.
इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें आपको JioCinema Premium (Hotstar) का 84 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही, JioTV और JioCloud जैसी सेवाएं भी मुफ्त में दी जा रही हैं.
Jio के अन्य 84 दिन वाले प्लान्स (2GB/Day डेटा के साथ)
Jio के पास ₹949 के अलावा और भी चार शानदार प्लान हैं. जिनकी वैलिडिटी भी 84 दिन की है और सभी में 2GB डेटा/दिन मिलता है. इन प्लानों की कीमतें और फायदे कुछ इस प्रकार हैं:
- ₹1028 प्लान: इसमें Swiggy One Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- ₹1029 प्लान: इसमें Amazon Prime Video का 84 दिनों का सब्सक्रिप्शन शामिल है.
- ₹1049 प्लान: इसमें SonyLIV और Zee5 दोनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- ₹1299 प्लान: यह सबसे प्रीमियम प्लान है जिसमें **Netflix** का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
इन सभी प्लानों में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 5G अनलिमिटेड डेटा मिलता है. यानी Jio ने हर तरह के यूजर का ध्यान रखते हुए ये प्लान बनाए हैं — चाहे वो OTT लवर हो, सोशल मीडिया यूजर हो या डेटा का हेवी इस्तेमाल करने वाला ग्राहक.


