IITian Baba New Video: प्रयागराज के महाकुंभ में आए ‘आईआईटीयन बाबा’ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आईआईटीयन बाबा उर्फ अभय सिंह दावा कर रहे हैं कि भगवान महादेव ने उनसे बात की और बताया कि वे ही भगवान विष्णु हैं. 41 सेकंड के वीडियो में अभय सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं, “मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं. मेरी बात तभी मानोगे जब मैं सारी शक्तियां ले लूंगा? फिर मैं सुदर्शन से सबको मार दूंगा. अगर सुदर्शन से नहीं मारे गए तो त्रिशूल से मार दूंगा.”
‘आईआईटीयन बाबा’ के नाम से लोकप्रिय अभय सिंह उर्फ मसानी गोरख ने आईआईटी बॉम्बे से स्नातक करने से लेकर आध्यात्मिक जीवन अपनाने तक की अपनी यात्रा से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
आईआईटीयन बाबा का एक और VIDEO वायरल
“महादेव मुझे बोल रहे कि तू ही विष्णु है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सारी शक्तियां ले लूंगा, तब मानोगे तुम लोग? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा”
ये महाकुंभ में मीडिया द्वारा पैदा किए गए IIT बाबा हैं… pic.twitter.com/jxqTVwm6UM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 20, 2025
जूना अखाड़े ने किया निष्कासित
हालांकि, बाबा की हरकतों से जूना अखाड़ा नाराज है. जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आईआईटीयन बाबा कोई साधु नहीं हैं. वह केवल आवारा और मवाली हैं. उनका अखाड़े से कोई संबंध नहीं है और वह सिर्फ अखाड़े को बदनाम कर रहे थे. इसी वजह से उन्हें निष्कासित कर दिया गया.”
महंत कर्णपुरी ने यह भी कहा कि आईआईटीयन बाबा अखाड़े की परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान नहीं करते. उनकी हरकतों से अखाड़े के साधु और अन्य सदस्य काफी नाराज थे.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
आईआईटीयन बाबा के वीडियो और उनके दावों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. लोग उनके आईआईटी ग्रेजुएट होने से लेकर उनके साधु बनने और अब अखाड़े से निष्कासन तक के सफर पर चर्चा कर रहे हैं. इस मामले ने महाकुंभ में आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबा अपने अगले कदम के तौर पर क्या करते हैं.