जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह यहां रसायन से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग झुलस गए हैं और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पा okने का प्रयास कर रही हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक रसायन से भरा ट्रक था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया.
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. गुप्ता ने बताया कि एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.
Another disaster fueled by negligence. When will we prioritize safety?😡
40 vehicles on fire, 4 lives gone, 25 critical. how many more wake-up calls do we need?💔
Om Shanti to all departed souls & hoping for speedy recovery of injured🙏🏻#Jaipur
pic.twitter.com/rSn5Cs9beq
— Mastikhor 🤪 (@ventingout247) December 20, 2024