महिला सुरक्षा का मुद्दा हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इतने मुहिम और चौकन्ने होने के बाद भी महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। हालिया मामला दिल्ली मेट्रो का है, जहां एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत कर दी।
महिला की दोस्त ने उसकी इस हरकत को देख लिया, जिसके बाद उस महिला की दोस्त ने मेट्रो में जमकर वबाल काटा। उसने शख्स को फटकार लगाते हुए जोर का एक तमाचा भी रसीद दिया। मेट्रो की यह पूरी घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
महिला के साथ हुई छेड़खानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही दो महिलाएं एक शख्स पर चिल्ला रही हैं। इस पूरे मामले में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “इसने इसके कमर पर टच करते हुए बोला कि आप बैठ जाओ, तेरी औकात कैसे हुई।” इस पर वह शख्स बोलता है कि, “मैं तो बच्चों वाला आदमी हूं बहन जी, भला मैं ऐसा क्यों करूंगा।” यह सुनकर महिला बोलती है कि, “बहन जी तो अब तेरा बाप भी बोलेगा। तेरे घर में मां-बहन नहीं है।”
महिला ने शख्स को मारा थप्पड़
इस पर वह शख्स महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता है और कहता है कि बहन जी, आप कैसी बातें कर रही हैं? मैं अपनी तरफ से आपसे माफी मांगता हूं। कोच में बढ़ते बवाल को देख अन्य यात्री भी मामले को रफा-दफा करने की बात कहते हैं, जिस पर महिला ने कहा कि आखिर उसकी इतनी औकात कैसे हुई कि उसने मेरी दोस्त के कमर पर हाथ रखा? इतना कहते ही महिला ने उस शख्स को एक थप्पड़ जड़ दिया। लोगों के काफी समझाने के बाद मामला थोड़ा ठंडा हुआ।
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह अकाउंट मेट्रो से जुड़े वायरल कंटेंट के लिए ही जाना जाता है। इस अकाउंट पर आपको मेट्रो से जुड़े तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे। वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां लोगों ने शख्स की इस हरकत की कड़ी निंदा की। एक यूजर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेंट कर लिखा, “सीसीटीवी कैमरे हैं, फिर भी ये सब क्यों? डीएमआरसी सो रही है क्या?” दूसरे ने लिखा, “आए दिन का ड्रामा है यह।”

