शाहजहांपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिसने भी इस कांड के बारे में सुन सभी खुद को थू-थू करने से न रोक पाए।
दरअसल 75 साल की अपनी नानी के साथ उसी के नाती ने ने रेप कर दिया। इतना ही नहीं नाती ने ये भी धमकी दी की किसी को इस घटना के बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। इस घटना के बारें में सुनकर किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था।
काम के लिए नानी ने मांगे थे 1500 रुपए
सूचना के अनुसार ये शर्मनाक मामला शाहजहांपुर जिले के खुटार गांव का है। पुलिस के शुरूआती जांच में ये पता चला कि नाती ने रुपये देने के बहाने से नानी को कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप किया। कहा जा रहा है कि नानी ने किसी काम के लिए नाती से कुछ पैसे मांगे थे। पैसें देने के बहाने नाती ने नानी को कमरे में बुलाकर कमरा बंद कर दिया। इसके बाद वो देर तक गलत काम करता रहा। महिला के चिल्लाने के बाद भी वो नहीं रूका।
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
बूढ़ी नानी ने इस घटना के बारे में अपनी बेटी को बताया। जिसके बाद बेटी गुस्सा हो गई। बेटी बोली ये गलत नहीं, बहुत गलत काम है। इसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपी पर सिकंजा कंस लिया है। आरोपी को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया है।

