मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गजब का कारनामा हुआ है. दरअसल, महिला बाल विकास विभाग (Women Child Development Department) ने बर्तन (Utensil) खरीदे हैं, जिनकी कीमत हैरान करने वाले हैं. आंगनबाड़ी (Anganwadi) केंद्रों के लिए 5 करोड़ रुपये के चम्मच, सर्विंग चम्मच और जग खरीदे गए. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में लूट चल रही है. वहीं सरकार ने कहा है कि इस प्रकरण की जांच कराएंगे.
MP के सिंगरोली जिले में 1500 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सरकार ने बर्तन खरीदे. वर्क ऑर्डर में बताया गया कि एक चम्मच की कीमत 810 रुपये है. ऐसे में 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदे गए. एक करछी की कीमत 1348 रपये है, ऐसे में 6200 करछी 83 लाख रपये में खरीदी गई।
इतना ही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई. इस हिसाब से कुल 3100 जग करीब 38 लाख रपये के खरीदे गए. ये टेंडर जय माता दी कॉरपोरेशन को दिया गया. टेंडर GEM यानि गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के जरिए ही दिया गया।
कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने कहा की सरकार पोषण आहार में घोटाला करती है, हमने तो अपने जीवन में इतना महंगा चम्मच नहीं देखा और न ऐसा कोई जग देखा. सरकार ने अपने किसी करीबी को टेंडर दिया होगा, इसलिए ऐसा हुआ है।
गड़बड़ी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की ऐसी कोई बात है, तो सरकार इस मामले की जांच करवाएगी. भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भी इस पूरे मामले की जांच की बात कही है।