
भुवनेश्वर, : ओडिशा के बोलनगीर जिले में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोलनगीर संभाग के डाकघर अधीक्षक राजेंद्र कुमार पटनायक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अपराध शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. शिकायत में पटनायक ने आरोप लगाया था कि 38 उम्मीदवारों ने जीडीएस के रूप में भर्ती के लिए फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे.
अधिकारी के मुताबिक, अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि एक गिरोह नौकरी के इच्छुक लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र मुहैया करा रहा था. अधिकारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत कुमार भक्त समेत 18 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

