उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से रिश्तो को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक ससुर अपनी बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ा गया तो उसने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार डाला।इतना ही नहीं अपने गुनाहों को छुपाने के लिए उसकी लाश को शौचालय की टंकी में फेंक कर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बहू के साथ थे नाजायज संबंध
दरअसल यह मामला कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली टोला सुगौली का है। यहां एक चौकीदार की पत्नी गायब हो गई थी जिसकी लाश 4 जनवरी को शौचालय की टंकी में मिली थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया। अवध संबंध में बाधक बनने पर चौकीदार ने बहू के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।
पिछले 4 जनवरी को जटहां बाजार थाना क्षेत्र के गीत देवी पत्नी घुरहु यादव उम्र करीब 48 वर्ष निवासी अहिरौली टोला सुगौली का सब उसके ही शौचालय की टंकी में मिला था। जटहां बाजार थाने की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चौकीदार घुरहू पुत्र मनोहर और उसकी बहू गुड़िया पत्नी दीपक उर्फ प्रदीप निवासी अहिरौली थाना जटहां बाजार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में चौकीदार ने बताया कि उसकी अपनी बहू से अवैध संबंध था दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गए थे। इसकी भनक पत्नी को लग गई थी। इसका विरोध करने पर उसने और उनकी बहू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को शौचालय की टंकी में छुपा दिया था।