Credit-(X,@bstvlive)
एटा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर क्षेत्र के ग्राम सिमराऊ में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई.तेज आंधी और बारिश के साथ हुई आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक फार्म हाउस की 32 बकरियों की मौत हो गई. इस हादसे ने पशुपालन कर रहे किसान को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. किसान का कहना है की तेज बारिश और बिजली के कारण बाड़े में भगदड़ मच गई और जिसके कारण बकरियों की मौत हो गई. कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण कई लोगों की भी जान जा चुकी है.
इस घटना के बाद किसान काफी हताश हो गया है. हालांकि उसे प्रशासन ने मदद करने का आश्वासन दिया है.इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
तेज बारिश और बिजली के कारण बकरियों की मौत
एटा – आकाशीय बिजली चमकने से बड़ा हादसा
➡फार्म हाउस में 32 बकरियों की मौत
➡भगदड़ मचने से 32 बकरियों की हुई मौत
➡किसान राकेश ने पाल रखी हैं 200 बकरियां
➡SDM द्वारा भेजी टीम ने किया निरीक्षण
➡जलेसर तहसील क्षेत्र के सिमराऊ की घटना.#Etah @Etahpolice pic.twitter.com/VmuIqPzR7o
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 25, 2025
तेज तूफान और बिजली गिरने से मची भगदड़
इस फार्म हाउस के मालिक राकेश कुमार बघेल ने बताया कि उनके पास लगभग 200 बकरियां थीं. रविवार सुबह आए तेज तूफान और बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे फार्म हाउस में भगदड़ मच गई. इस अफरा-तफरी में 32 बकरियां मौके पर ही मारी गईं.
प्रशासन ने दिया सहायता का भरोसा
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी भावना विमल ने नायब तहसीलदार वाजिद अली को मौके पर भेजा. प्रशासन की ओर से पीड़ित किसान को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.

