
MK Stalin (img: TW)
Erode East Bypoll: तमिलनाडु के इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने बड़ी बढ़त बना ली है. 9वें राउंड की गिनती के बाद DMK उम्मीदवार वी.सी. चंद्रिकाकुमार 48424 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 61880 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नाम तमिझर काची (NTK) की एम.के. सीतलक्ष्मी को केवल 13456 वोट मिले हैं. इस उपचुनाव में कुल 17 राउंड की गिनती होनी है, और DMK लगातार बढ़त बनाए हुए है.
मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से इरोड जिले के चिथोडे स्थित सरकारी कॉलेज में शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई.
67.97% हुआ था मतदान
5 फरवरी को हुए इस उपचुनाव में 67.97% मतदान हुआ था. इस चुनाव में कुल 46 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 44 निर्दलीय शामिल थे. हालांकि, मुख्य मुकाबला DMK के चंद्रिकाकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी NTK की सीतलक्ष्मी के बीच ही है.
AIADMK और BJP ने नहीं लड़ा चुनाव
गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था. इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक ई.वी.के.एस. इलंगोवन के निधन के कारण कराया गया था. AIADMK के अलावा भाजपा (BJP) ने भी इस उपचुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था. ऐसे में मुकाबला सीधे DMK और NTK के बीच रह गया.
शुरुआती रुझान बताते हैं कि DMK यहां भारी जीत की ओर बढ़ रही है. अब देखना होगा कि आगे के राउंड में क्या NTK इस अंतर को कम कर पाती है या DMK बड़ी जीत दर्ज करती है.