
कोल्हापुर: महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे 48 पर स्थित नेर्ले में एक निजी कंपनी की फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई. इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Massive fire breaks out at food processing facility in #Maharashtra, goods worth crores gutted
Know more 🔗 https://t.co/YvAV7huVFF #PuneHighway pic.twitter.com/rCXyekei0T
— The Times Of India (@timesofindia) February 13, 2025
एक्सपोर्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स होते थे तैयार
कंपनी अधिकारियों के अनुसार, इस फूड प्रोसेसिंग यूनिट में निर्यात योग्य खाद्य पदार्थ तैयार किए जाते थे, जिनमें पल्प, कैंडी, ब्राइन और सॉस शामिल थे. यह यूनिट हाल ही में अत्याधुनिक तकनीकों से अपग्रेड की गई थी, जिससे आग लगने से हुए नुकसान का आंकड़ा और बढ़ गया.
स्थानीय लोगों को हुई परेशानी
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों और हाईवे पर सफर कर रहे यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई हुई.
अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी. प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.