कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली (Photo Credits: ANI)
Delhi Smog: शनिवार सुबह दिल्ली (Delhi) और आसपास के इलाकों के लोग घने स्मॉग (Heavy Smog) के साथ जागे, जहां वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई.
इन इलाकों में आनंद विहार (AQI-435), बुराड़ी क्रॉसिंग (AQI-415), चांदनी चौक (AQI-419), जहांगीरपुरी (AQI-442), आरके पुरम (AQI-404) और रोहिणी (AQI-436) शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Delhi AQI Update: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI; अगले हफ्ते भी नहीं मिलेगी राहत
शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग और हल्के कोहरे के मिश्रण के कारण दृश्यता कम हो गई। AQI वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. CPCB के अनुसार, हर श्रेणी प्रदूषण के स्तर और उससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को दर्शाती है.
सर्दियों के मौसम में दिल्ली के कई इलाकों में खतरनाक स्तर का AQI अब आम होता जा रहा है. शनिवार को दर्ज किया गया ‘बहुत खराब’ श्रेणी का AQI लंबे समय तक संपर्क में रहने पर स्वस्थ लोगों के लिए भी सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है.

