Cyclone Chido: सदी के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘चीडो’ ने फ्रांसीसी शहर मायोट में भारी तबाही मचाई है. इस चक्रवात ने मायोट के मामूदजौ सहित कई इलाकों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. साइक्लोन के कारण घरों, सरकारी इमारतों और अस्पतालों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई स्थानों पर घरों के ढहने, बाढ़ आने और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मायोट के लोगों ने इसे ‘एटम बम के बाद की स्थिति’ जैसा भयावह बताया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मायोट के निवासियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ”सरकार ने आपातकालीन राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. आपदा प्रभावित इलाकों में रीयूनियन आइलैंड से सहायता भेजी जा रही है.
फ्रांस के मायोट शहर में तूफान ‘चिडो’ ने मचाई तबाही
‘several hundred’ killed by Cyclone Chido in France’s Mayotte..Authorities in the French territory of Mayotte said on Sunday that the death toll from Cyclone Chido could rise to “several hundred” and perhaps “several thousand” after the storm swept across the Indian Ocean island… pic.twitter.com/BJ8UJc6ZbP
— DADDY JERRY REPORT ⚠️NEWS, MEDIA,AND ENTERTAINMENT (@JerryDaddy65668) December 16, 2024
हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका
An aerial view of the heavy destruction caused by Cyclone Chido in the French overseas territory of Mayotte in the Indian Ocean pic.twitter.com/4YVtpbjRPG
— S p r i n t e r (@SprinterFamily) December 16, 2024
90 सालों का सबसे ताकतवर तूफान है ‘चिडो’
यह साइक्लोन पिछले 90 सालों में सबसे ताकतवर तूफान साबित हुआ है, जिसमें हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मायोट में हालात बेहद गंभीर हैं और यहां मृतकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो सकती है. यह आपदा पहले से भी बदतर हो सकती है. साइक्लोन के चलते खाद्य, पानी और सफाई व्यवस्था की स्थिति भी चिंता का विषय बन चुकी है.
इस आपदा ने माइग्रेशन और गरीबी की समस्याओं को और बढ़ा दिया है, क्योंकि मायोट में बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासी रहते हैं.