मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: श्रावण माह में कांवड़ यात्रा श्रद्धा और भक्ति का पर्व माना जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें शामिल कुछ लोगों की हरकतें लगातार विवादों में रही हैं. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर जा रहे एक जवान को कांवड़ियों ने लात-घूंसों से पीट दिया.जानकारी के अनुसार, पिटाई का शिकार बना जवान सीआरपीएफ से जुड़ा हुआ है और उसका नाम गौतम बताया गया है. वह मिर्जापुर से मणिपुर में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था और रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा था. वहीं पहले से मौजूद कुछ कांवड़ियों से उसकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @spvloggers नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान को पीटा
मिर्जापुर में कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर फौजी को पीटा#Mirzapur #KawadYatra #ArmyMan #PoliceAction #RailwayStationAsk #RespectTheForces #MirzapurIncident #KanwarYatraControversy #ShamefulAct #IndianArmy @mirzapurpolice @yadavakhilesh #kanwaryatra2025 #kanwariyas pic.twitter.com/obehTL3AsA
— Saurabh Sharma (@spvloggers) July 19, 2025
कोई मदद को आगे नहीं आया
घटना के दौरान स्टेशन पर मौजूद कई लोगों ने वीडियो तो बनाया, लेकिन किसी ने जवान को बचाने की कोशिश नहीं की.भगवा वस्त्रों में नजर आ रहे कांवड़ियों ने जवान को घेर कर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.घटना के बाद आरपीएफ ने वायरल वीडियो के आधार पर तीन कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस घटना के बाद जवान बिना किसी विरोध के ट्रेन में चढ़कर रवाना हो गया.

