छतरपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के हरपालपुर नगर परिषद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसके बाद अब राजनीति गर्मा गई है, दरअसल यहांपर एक बीजेपी के नेता के बाहर कचरा पड़ा हुआ था और सीएमओ ने कर्मचारी से वह कचरा उठवाकर नेताजी के घर में फिंकवा दिया. इस घटना के बाद छतरपुर की राजनीति में सनसनी मच गई है. इन सीएमओ (CMO) का नाम शैलेंद्र सिंह बताया जा रहा है तो वही जिनके घर में कचरा फिंकवाया गया, उनका नाम महेश राय बताया जा रहा है और बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष है. इस दौरान दोनों के बीच घर के सामने ही नोकझोंक भी देखी गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
सीएमओ ने बीजेपी नेता के घर में फिंकवाया कचरा
CMO ने बीजेपी नेता के घर में डलवाया कचरा !
Madhya Pradesh के Chatarpur की हरपालपुर नगर परिषद के CMO शैलेंद्र सिंह ने शहर में सफाई व्यवस्था पर सख्त एक्शन लिया। उन्होंने घर के बाहर कचरा डला होने पर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय के घर में कचरा डलवा दिया। जिसका वीडियो सोशल… pic.twitter.com/OfCLL45VIF
— Nedrick News (@nedricknews) October 23, 2025
दिवाली से पहले सफाई अभियान के बीच हुआ विवाद
दिवाली की तैयारियों के बीच नगर परिषद की टीम शहर में सफाई अभियान चला रही थी. इस दौरान सीएमओ (CMO) शैलेंद्र सिंह खुद फील्ड पर निकले थे. बताया जाता है कि जब वे हरपालपुर क्षेत्र में पहुंचे, तो महेश राय के घर के बाहर कचरा जमा मिला.इसी के बाद सीएमओ ने कर्मचारियों को आदेश दिया कि वही कचरा उठाकर महेश राय के घर के अंदर डलवाया जाए. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
भाजपा नेता ने लगाया बदले की कार्रवाई का आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता महेश राय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कार्रवाई को बदले से प्रेरित बताया.
सीएमओ का बयान
इस घटना के बाद सीएमओ (CMO) का कहना है की महेश राय ने अपने घर के बाहर कचरा फेंक रखा था और जब कचरा उठाने से सफाईकर्मी ने मना किए तो वही कचरा उनके घर में डलवाया गया और उनपर 500 रूपए का जुर्माना लगाया गया.

