जलगांव, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर के सरकारी महिला हॉस्टल में एक मंदबुद्धि युवती के साथ सहपाठियों ने जमकर मारपीट की. छात्रा को बेरहमी से बाल पकड़कर पीटा गया. इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद ये मामला सामने आया है. घटना शहर के ‘आशादीप हॉस्टल की बताई जा रही है. इस अमानवीय घटना की जानकारी तब सामने आई जब वहां नियुक्त एक महिला पुलिसकर्मी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की. घटना के पूरा एक हफ्ते बाद, प्रशासन के संज्ञान में मामला आया.शिकायत के बाद जिला महिला और बाल विकास विभाग ने तुरंत एक जांच समिति गठित की.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @JaiMaharashtraN नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
जलगांव के हॉस्टल में छात्रा के साथ मारपीट
Jalgaon – Girl Beaten Up In Hostel – शासकीय महिला वस्तीगृहात गतिमंद मुलीला मारहाण
शासकीय महिला वस्तीगृहात गतिमंद मुलीला मारहाण
जळगावमधील आशादीप शासकीय वस्तीगृहातील प्रकार
.#Jalgaon #GirlsHostel #DisabledGirlAssault #CCTVFootage #JaiMaharashtraNews pic.twitter.com/leozg76dyo
— Jai Maharashtra News (@JaiMaharashtraN) July 12, 2025
सुपरिटेंडेंट पर मामले को छुपाने का आरोप
जांच के दौरान हॉस्टल की सुपरिटेंडेंट सोनिया दीक्षम पर गंभीर आरोप लगे हैं. जांच समिति की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सुपरिटेंडेंट ने मामले को दबाने का प्रयास किया, और विभाग को समय रहते सूचित नहीं किया.जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रफिक तडवी ने मीडिया को बताया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी.
हॉस्टल और सुपरिटेंडेंट पर कई आरोप
यह पहली बार नहीं है जब हॉस्टल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे हैं. अप्रैल माह में एक बांग्लादेशी युवती यहां से फरार हो गई थी, जो अभी तक नहीं मिली है. इतना ही नहीं, एक अन्य युवती को बिना अनुमति दो दिन बाहर रहने की इजाजत भी दी गई थी. जिसकी जानकारी सुपरिटेंडेंट ने विभाग को नहीं दी.जांच में यह भी सामने आया है कि हॉस्टल में रह रही बलात्कार पीड़िता का नाम सार्वजनिक रूप से उजागर किया गया, जो कि नियमों का उल्लंघन है. इस मामले को लेकर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट पर संवेदनशीलता की कमी और गोपनीयता भंग करने के गंभीर आरोप लगे हैं.